सौरभ तिवारी चोट के कारण आईपीएल से बाहर

सौरभ तिवारी चोट के कारण आईपीएल से बाहर

नई दिल्ली : झारखंड के बल्लेबाज सौरभ तिवारी कंधे की चोट के कारण आईपीएल के सातवें टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।

मौजूदा सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से अब तक एक भी मैच नहीं खेलने वाले तिवारी की कंधे की मामूली चोट बढ़ गई है जिसके कारण वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे। तिवारी को घर भेज दिया गया है और वह संभवत: रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे।

आईपीएल सूत्र ने बताया, ‘‘उसे बाउंड्री के पास से गेंद को फेंकने में दिक्कत हो रही है। ऐसा नहीं लगता कि वह आईपीएल के मौजूदा सत्र के बाकी किसी मैच में खेल पाएगा।’’ बीच डेयरडेविल्स के कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि वह मौजूदा टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स के खराब प्रदर्शन के बावजूद उसकी टीम को हल्के में नहीं ले सकते।

कप्तान ने कहा, ‘‘कोई भी टीम जो लगातार हार रही हो वह वापसी करने के लिए अधिक बेताब होती है और केकेआर के साथ भी इससे कुछ अलग नहीं है। हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते।’’ इस बीच टीम के कोच कर्स्टन से जुलाई में होने भारत के इंग्लैंड दौरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भारतीय कोच के रूप में तीन साल के कार्यकाल का लुत्फ उठाया। इस काम से मुझे अपने परिवार के साथ रहने का अधिक समय मिलता है। जहां तक इंग्लैंड दौरे का सवाल है तो कोई भी विदेशी दौरा मुश्किल होता है लेकिन मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि भारत अच्छा प्रदर्शन नहीं करे।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 6, 2014, 19:11

comments powered by Disqus