Last Updated: Saturday, March 29, 2014, 19:20
जोहोर बाहरू : भारत के सौरभ वर्मा ने आज यहां मलेशिया के चोंग वेई फेंग द्वारा वाकओवर दिये जाने के बाद 120,000 डालर ईनामी राशि के मलेशिया ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के पुरूष एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे वरीय वेई फेंग ने पीठ की चोट के कारण सेमीफाइनल मुकाबले में आठवें वरीय सौरभ के खिलाफ हटने का फैसला किया।
दुनिया के 30वें नंबर के खिलाड़ी सौरभ ने हाल में तीन खिताब टाटा ओपन, आस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय चैलेंज और ईरान फज्र अंतरराष्ट्रीय चैलेंज खिताब जीते थे। अब फाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया के 15वें वरीय सिमोन सांतोसो से होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड के थामासिन सिथिकोम को 21-12, 19-21, 21-18 से मात दी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 29, 2014, 19:20