Last Updated: Monday, December 30, 2013, 23:29

ग्रेनोबल (फ्रांस) : सरपट भागती अपनी कार से ट्रैक पर मौत को चकमा देने वाले सात बार के फॉर्मूला वन चैम्पियन माइकल शूमाकर फ्रांस में हुई स्कीइंग दुर्घटना के बाद जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं। जर्मनी के महान ड्राइवर शूमार इस सप्ताह के अंत में 45 बरस के होने वाले हैं । अपने 14 बरस के बेटे के साथ स्कीइंग के दौरान चट्टान से सिर टकराने से वह घायल हो गए थे। उनके घायल होने की खबर से फार्मूला वन जगत में खलबली मच गई है। रेसिंग सितारों से लेकर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने भी उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।
पहले बताया गया था कि उनकी चोट खतरनाक नहीं है लेकिन धीरे धीरे उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। अस्पताल ने कल देर रात कहा कि उनकी स्थिति बहुत नाजुक है और उनके दिमाग का आपात आपरेशन किया गया है। आज जारी अपडेट में डाक्टरों ने बताया कि अभी शूमाकर के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है और वह जिंदगी के लिये जूझ रहे हैं।
आईसीयू के प्रमुख जीन फ्रांकोइस पायेन ने कहा ,‘‘वह नाजुक हालत में है । उनकी जान को खतरा है।’’शूमाकर का आपरेशन करने वाले स्टीफन चाबारडेस ने कहा कि उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है और वह कोमा में चले गए हैं। पायेन ने कहा कि यदि शूमाकर ने हेलमेट नहीं पहना होता तो वह जीवित नहीं बचते । उन्होंने कहा ,‘‘ हादसा इतना गंभीर था कि हेलमेट ने कुछ हद तक उन्हें बचाया । यदि हेलमेट नहीं पहना होता तो वह यहां नहीं होते ।’’ इस बीच आज जारी बयान में शूमाकर की पत्नी कोरिन्ना और पूरे परिवार ने प्रशंसकों और डाक्टरों को धन्यवाद दिया है ।
इस बीच मर्केल के प्रवक्ता स्टीफेन सेइबर्ट ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ हम उम्मीद करते हैं कि उनके घाव भर जायेंगे और वह ठीक हो जायेंगे ।’’ इटली के रेसर जियांकालरे फिसिचेला ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ माइकल आप सर्वश्रेष्ठ हो । यह आपकी सबसे कठिन रेस है लेकिन मैं जानता हूं कि आप इसे भी जीतोगे ।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, December 30, 2013, 23:27