Last Updated: Friday, February 14, 2014, 19:17

बर्लिन : कोमा में होने की वजह से फ्रांस के अस्पताल में भर्ती महान फार्मूला वन रेसर माइकल शूमाकर फेफड़ों के संक्रमण से ऊबर चुके हैं। जर्मन दैनिक बील्ड ने दो दिन पहले खबर दी थी कि शूमाकर को निमोनिया हो गया है। शुक्रवार को उसने कहा कि संक्रमण पहले हुआ था और अब उससे कोई खतरा नहीं है।
इसने कहा, ‘शूमी निमोनिया से ऊबर चुके हैं।’ दिसंबर में स्कीइंग के दौरान हादसे का शिकार हुए शूमाकर तभी से कोमा में हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 14, 2014, 19:17