शूमाकर की हालत अब भी गंभीर, लेकिन स्थिर

शूमाकर की हालत अब भी गंभीर, लेकिन स्थिर

शूमाकर की हालत अब भी गंभीर, लेकिन स्थिर ग्रेनोबल (फ्रांस) : माइकल शूमाकर का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने सोमवार को कहा कि फार्मूला वन के इस दिग्गज चालक की स्थिति अब भी स्थिर लेकिन गंभीर बनी हुई है।

शूमाकर 29 दिसंबर को फ्रांस के स्की रिसार्ट में दुर्घटना के बाद कोमा में चले गये थे। ग्रेनोबल यूनिवर्सिटी हास्पिटल के बयान के अनुसार, ‘‘माइकल शूमाकर की स्थिति स्थिर बनी हुई है। उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘हालांकि उनका उपचार कर रहा चिकित्सा दल अब भी माइकल की स्थिति को गंभीर मान रहा है। ’’ चिकित्सा दल ने कहा कि निजता का ध्यान रखते हुए इस 45 वर्षीय चालक को मिल रहे उपचार का खुलासा नहीं किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 7, 2014, 00:08

comments powered by Disqus