वेट्टल ने सत्र की आखिरी ब्राजीली ग्रां प्री जीती

वेट्टल ने सत्र की आखिरी ब्राजीली ग्रां प्री जीती

वेट्टल ने सत्र की आखिरी ब्राजीली ग्रां प्री जीतीसाओ पाउलो : सेबेस्टियन वेट्टल ने सत्र की आखिरी ब्राजीली ग्रां प्री जीतकर एक साल में 13 जीत के माइकल शूमाकर के रिकार्ड और लगातार नौ जीत के अलबटरे असकारी के रिकार्ड की बराबरी कर ली।

वेट्टल की रेडबुल टीम के साथ ड्राइवर मार्क वेबर दूसरे स्थान पर रहे जिनके कैरियर की यह आखिर एफवन रेस थी। फेरारी के फर्नांडो अलोंसो तीसरे स्थान पर रहे।

लगातार चौथा एफवन खिताब जीत चुके वेट्टल को शुरुआत में मर्सीडीज के निको रोसबर्ग ने ओवरटेक किया लेकिन उन्होंने दूसरी लैप में बढत बना ली और यहां अपने कैरियर की 39वीं जीत दर्ज की। वह वेबर से 10.4 सेकंड आगे रहे।

मैकलारेन के जेंसन बटन चौथे और रोसबर्ग पांचवें स्थान पर रहे। मैकलारेन के सर्जियो पेरेज छठे स्थान पर रहे। एक ही सत्र में लगातार सात जीत का शूमाकर का 2004 का रिकार्ड अमेरिकी ग्रां प्री में ही तोड़ चुके वेट्टल ने एक साल में 13 जीत के उनके रिकार्ड की बराबरी की। इसके अलावा 1952-53 के बीच लगातार नौ जीत के असकारी के रिकार्ड के भी बराबर पहुंचे। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 13:23

comments powered by Disqus