Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 17:28
शिमोगा : सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवाइट के शानदार शतक और नरसिंह देवनारायण के 93 रन से वेस्टइंडीज ए और भारत ए के बीच आज यहां दूसरा अनधिकृत टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ। वेस्टइंडीज ए के 406 रन की पहली पारी के जवाब में भारत ए की टीम 359 रन पर समाप्त हो गयी थी, जिससे मेहमान टीम ने पहली पारी के हिसाब से 47 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। परिणाम की उम्मीद नहीं थी। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 81 ओवर में तीन विकेट पर 223 रन बना लिये थे, तब अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण साढ़े तीन बजे मैच खत्म करने का फैसला किया।
वेस्टइंडीज ए के लिये ब्रैथवाइट ने नाबाद 104 रन बनाये जबकि देवनारायण ने अपनी 93 रन की पारी से पहले कुछ आक्रामक शाट जमाये। लेकिन वह बड़ौदा के भार्गव भट्ट की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। ब्रैथवाइट और देवनारायण ने तीसरे विकेट के लिये 144 रन की भागीदारी निभायी। ब्रैथवाइट ने 247 गेंद की पारी में 15 चौके जड़े जबकि देवनारायण ने 142 गेंद में 13 चौके और दो छक्के जड़े।
मेजबान टीम के लिये भट्ट ने 27.1 ओवर में 104 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि भारतीय टीम से बाहर चल रहे जहीर खान ने दूसरी पारी में एक विकेट प्राप्त कर मैच में कुल दो विकेट हासिल किये।
ब्रैथवाइट दुर्भाग्य से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे जबकि उन्होंने इस शतक के अलावा श्रृंखला में दो अर्धशतक जमाये हैं। वह संयमित बल्लेबाजी करते हुए रन जुटा रहे थे। कप्तान कर्क एडवर्डस (02) का विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज ए का स्कोर 43 रन पर दो विकेट था और टीम जूझ रही थी। तब देवनारायण क्रीज पर उतरे।
एडवर्डस और पावेल (14) आउट होने वाले खिलाड़ी रहे। एडवर्डस को वेस्टइंडीज की पहली पारी में सात विकेट चटकाने वाले भट्ट ने आउट किया जबकि खराब फार्म में चल रहे पावेल का विकेट जहीर ने हासिल किया जो मैच में उनका दूसरा विकेट है। जहीर की गेंद पर पावेल विकेटकीपर उदय कौल को कैच देकर आउट हुए। वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोये 28 रन पर खेलना शुरू किया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 5, 2013, 16:43