Last Updated: Sunday, December 15, 2013, 17:29
नई दिल्ली : वीरेंद्र सहवाग ने इस सत्र में पहली बार अर्धशतकीय पारी खेली, मिथुन मन्हास ने शतक जड़ा जबकि आशीष नेहरा ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाकर अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया जिससे दिल्ली ने आज यहां विदर्भ पर अपनी बढ़त 360 रन पर पहुंचाकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में अपना शिकंजा मजबूत कर दिया।
रोशनआरा क्लब ग्राउंड पर विदर्भ की टीम कल पहली पारी में 88 रन पर ढेर हो गयी थी। दिल्ली ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 448 रन बनाए हैं और उसकी बड़ी जीत तय लग रही है। मन्हास ने 100 रन बनाए जबकि भारतीय टीम में वापसी की कवायद में लगे सहवाग लंबे समय बाद कुछ फार्म में दिखे। उन्होंने 72 गेंद पर दस चौकों की मदद से 56 रन बनाये जो इस सत्र में उनका सर्वोच्च स्कोर है। इन दोनों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल यादव (81) और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे नेहरा (57) ने अपने करियर का उच्चतम स्कोर बनाया। विदर्भ की पारी में 16 रन देकर छह विकेट लेने वाले नेहरा ने 88वें प्रथम श्रेणी मैच में पहला अर्धशतक जमाया। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 43 रन था। विदर्भ की तरफ से फैज फजल ने 48 रन देकर चार जबकि अमोल जुंगाड़े और रवि ठाकुर ने दो दो विकेट लिए।
दिल्ली ने कल ही पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली थी। उसने सुबह दो विकेट पर 96 रन से आगे खेलना शुरू किया। कल के अविजित बल्लेबाज वैभव रावल (19) अधिक देर तक नहीं टिक पाये लेकिन चार रन से अपनी पारी आगे बढ़ाने वाले मन्हास ने एक छोर संभाले रखा और अपना 25वां शतक पूरा करने के बाद ठाकुर की गेंद पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौटे।
नेहरा ने अपनी बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाने में कसर नहीं छोड़ी तथा यादव के साथ आठवें विकेट के लिये 126 रन की साझेदारी की। नेहरा ने अपनी 79 गेंद की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाये। यादव ने भी आक्रामक तेवर अपनाये। उन्होंने 127 गेंद खेली तथा आठ चौके और चार छक्के लगाये। स्टंप उखड़ने के समय परविंदर अवाना सात रन पर खेल रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 15, 2013, 17:29