सहवाग ने चुनाव लड़ने की खबरों का खंडन किया

सहवाग ने चुनाव लड़ने की खबरों का खंडन किया

नई दिल्ली : भारतीय टीम में वापसी की कवायद में लगे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर खड़े होने की खबरों का खंडन करते हुए साफ किया कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

रिपोर्टों के अनुसार कांग्रेस सहवाग को दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से उम्मीद्वार बनाने में पर विचार कर रही है और टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज ने भी हामी भर दी है। लेकिन ‘नजफगढ़ के नवाब’ ने इन खबरों का खंडन किया।

सहवाग ने ट्वीट किया, ‘मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मैं नहीं जानता कि मीडिया यह खबर क्यों चला रहा है।’ आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में सहवाग के साथी रहे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने हालांकि उन्हें चुनाव लड़ने की सलाह दी है। सहवाग के ट्वीट के जवाब में पीटरसन ने मजाकिया लहजे में लिखा, ‘आपको लड़ना चाहिए। मैं आपको वोट दूंगा।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 20, 2014, 18:45

comments powered by Disqus