किसी के भी पक्ष में जा सकता है सेमीफाइनल: अश्विन

किसी के भी पक्ष में जा सकता है सेमीफाइनल: अश्विन

किसी के भी पक्ष में जा सकता है सेमीफाइनल: अश्विनमीरपुर (बांग्लादेश) : फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप की पूर्व संध्या पर कहा कि शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में टूर्नामेंट के सभी चार ग्रुप मैच जीतना भारत के लिए काफी अच्छा रहा, हालांकि वह यह भी स्वीकार करते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता है। ग्रुप चरण के दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे अश्विन ने कहा कि जो भी बेहतर प्रदर्शन करेगा वही मैच जीतेगा।

उन्होंने कहा कि हमें इस मैदान और पिच के बारे में काफी अंदाजा हो चुका है, पर जब इस मैदान पर हम सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगे तो यह मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता है। टी-20 विश्वकप में अपने साथ फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा को मिली सफलता पर अश्विन ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम फ्लाइटेड गेंदबाजी करने में जरा भी नहीं हिचके। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 09:56

comments powered by Disqus