नवरातिलोवा ने कहा-स्टेफी का रिकार्ड तोड़ सकती है सेरेना

नवरातिलोवा ने कहा-स्टेफी का रिकार्ड तोड़ सकती है सेरेना

नवरातिलोवा ने कहा-स्टेफी का रिकार्ड तोड़ सकती है सेरेनाएडिलेड : महान टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा का मानना है कि स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स स्टेफी ग्राफ को पछाड़कर ओपन युग की सबसे सफल ग्रैंडस्लैम एकल चैम्पियन बन सकती है। नवरातिलोवा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका की सेरेना इस महीने मेलबर्न में शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई ओपन के साथ 18 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब की उनकी बराबरी कर लेंगी और इसके बाद वह स्टेफी के रिकार्ड 22 खिताब को भी पीछे छोड़ देंगी।

नवरातिलोवा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर वह स्वस्थ रहती है तो इसमें कोई शक नहीं कि वह 20 से अधिक खिताब जीत सकती है।’’ दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना ने अब तक 17 एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। ओपन युग में सेरेना से अधिक ग्रैंडस्लैम एकल खिताब नवरातिलोवा तथा क्रिस एवर्ट :दोनों 18: और स्टेफी ने ही जीते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 7, 2014, 18:41

comments powered by Disqus