Last Updated: Monday, October 28, 2013, 10:33

इस्तानबुल : विश्व की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप 2013 के महिलाओं के एकल मुकाबले में रविवार को चीन की ली ना को 2-6,6-3,6-3 से मात दे कर खिताब पर कब्जा कर लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 32 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना, जस्टिन हेनिन के बाद डब्ल्यूटी चैंपियनशिप का खिताब बचाने में कामयाब रहने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
ली (31) ने पहले सेट को 6-2 से जीत कर सेरेना पर बढ़त बना ली थी। लेकिन सेरेना ने अगले दो सेट जीत कर उनकी दावेदारी पर रोक लगा दी। यह 2013 में सेरेना का 11वां खिताब है और हाल के दिनों में ली के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी लगातार नौवीं जीत है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 28, 2013, 10:33