Last Updated: Friday, January 17, 2014, 13:15
मेलबर्न : सेरेना विलियम्स ने आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आज 39 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ा तथा मेलबर्न में भीषण गर्मी का गवाह बने एक और दिन चीन की ली ना के साथ मिलकर चौथे दौर में जगह बनायी। अमेरिका की पांच बार की चैंपियन सेरना ने मेलबर्न में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से उपर चले जाने के बावजूद अपना विजय अभियान जारी रखा तथा डेनियला हांतुचोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया।
ली ना ने चेक गणराज्य की लूसी सैफरोवा के खिलाफ मैच प्वाइंट बचाकर लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी जबकि पुरूष वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त डेविड फेरर ने जेरेमी चार्डी पर जीत दर्ज करके अपना दावा मजबूत किया। नारंगी रंग की कैप पहनकर खेलने उतरी सेरेना ने स्लोवेकिया की हांतुचोवा को केवल 80 मिनट में बाहर का रास्ता दिखाया। उनका अगला मुकाबला सर्बिया की अन्ना इवानोविच और आस्ट्रेलिया की सामंता स्टोसुर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
सेरेना ने कहा, ‘बहुत गर्मी है लेकिन आपको खेलना तो पड़ेगा। आपको इसके लिये खुद को मानसिक रूप से तैयार करना होगा। मैं आगे बढ़कर उत्साहित हूं। ’ इस टूर्नामेंट में सेरेना की यह 61वीं जीत है। उन्होंने 11 बार की चैंपियन मारग्रेट कोर्ट के 1975 में बनाये गये रिकार्ड केा तोड़ा। सेरेना ने आस्ट्रेलियाई ओपन में 1998 में अपनी पहली जीत तब दर्ज की थी जब वह 16 साल की थी। सेरेना से पूछा गया कि उनकी सबसे अच्छी जीत कौन सी रही, उन्होंने ‘‘सभी फाइनल मैच जिन्हें मैं जीतने में सफल रही। ’ (एजेंसी)
First Published: Friday, January 17, 2014, 13:15