Last Updated: Sunday, March 30, 2014, 14:02

मियामी : अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स ने चीन की लि ना पर 7-5, 6-1 से जीत दर्ज कर रिकार्ड सातवां मियामी डब्ल्यूटीए खिताब अपने नाम किया। दुनिया की दो शीर्ष खिलाड़ियों के बीच इस मुकाबले में अमेरिका की दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ने खिताब जीतकर अपनी डब्ल्यूटीए ट्राफी की संख्या 59 कर ली जिसमें 17 ग्रैंडस्लैम ट्राफी शामिल हैं।
इस तरह सेरेना की यह 2014 में दूसरी खिताबी जीत है, उन्होंने जनवरी में ब्रिसबेन में पहली ट्राफी जीती थी। सेरेना ने कहा कि मैं अंत में सचमुच काफी उत्साहित थी। निश्चित रूप से मैं यहां सबसे ज्यादा खिताब अपने नाम करना चाहती थी।
जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन में अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली लि ना अब सेरेना के खिलाफ लगातार 10 मैच गंवा चुकी हैं। इस अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ 12 भिड़ंत में लि ना ने 2008 में जीत दर्ज की थी। सेरेना इस तरह ओपन युग में एक ही खिताब सात या इससे अधिक बार जीतने के साथ मार्टिन नवरातिलोवा, स्टेफी ग्राफ और क्रिस एवर्ट की जमात में शामिल हो गईं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 14:02