आगामी सीरीज में नंबर-1 वनडे टीम बनेगी ऑस्ट्रेलिया: रिक्सन

आगामी सीरीज में नंबर-1 वनडे टीम बनेगी ऑस्ट्रेलिया: रिक्सन

आगामी सीरीज में नंबर-1 वनडे टीम बनेगी ऑस्ट्रेलिया: रिक्सनमुंबई : भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान नंबर एक रैंकिंग पर नजरें गड़ाए बैठे आस्ट्रेलियाई कप्तान जार्ज बेली और कोच स्टीव रिक्सन ने कहा है कि यहां आईपीएल में खेलकर मिले अनुभव के कारण उनकी टीम अब उप महाद्वीप के हालात से परेशान नहीं होती। आस्ट्रेलिया अपने दौरे की शुरूआत राजकोट में 10 अक्तूबर को भारत के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच के साथ करेगा जिसके बाद सात मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

शनिवार रात टीम के यहां आने के बाद रिक्सन ने पहली मीडिया कांफ्रेंस में कहा, अगर आप इस टूर्नामेंट को देखो तो यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है बल्कि यह तीन प्रारूपों में से एक में नंबर एक बनने का मौका है। उन्होंने कहा, इसलिए यह खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आखिर हम भी नंबर एक टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। अगर आस्ट्रेलिया इस श्रृंखला को अच्छे अंतर से जीत लेता है तो वह भारत को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक वनडे टीम बन जाएगा जबकि मेजबान टीम की जीत उसका शीर्ष स्थान बरकरार रखेगी।

रिक्सन और बेली को हालांकि लगता है कि भारत के खिलाफ कड़ी श्रृंखला से पूर्व अपने कुछ खिलाड़ियों का यहां चैम्पियन्स लीग टी20 में खेलने का फायदा मिलेगा। नियमित वनडे कप्तान माइकल क्लार्क के चोटिल होने के कारण टीम की कमान संभाल रहे बेली ने कहा, हां, निश्चित तौर पर खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने का फायदा मिलेगा। हम उन मैदानों पर काफी खेले हैं जिनमें हम आगामी श्रंखला के दौरान खेलने वाले हैं। हमारे अधिकांश खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेला है और इसी तरह उनके खिलाड़ियों ने हमारे खिलाफ काफी खेला है। चैम्पियन्स लीग टी20 में बेली भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं जबकि रिक्सन भी क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में इस टीम से जुड़े हैं।

रिक्सन ने हालांकि कहा कि आईसीसी विश्व कप और चैम्पियन्स ट्राफी विजेता भारत को हराने के लिए उनकी टीम को काफी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा, खिलाड़ी एक दूसरे को काफी अच्छी तरह जानते हैं लेकिन साथ ही उन्हें पता है कि उन्हें उन खिलाड़ियों के साथ संघर्ष करना है जिनके साथ उन्होंने चैम्पियन्स लीग में समय बिताया। सुरेश रैना, धोनी और रविचंद्रन अश्विन। ये सभी अच्छा खेल रहे हैं। आपको इन्हें टक्कर देनी होगी। रिक्सन ने कहा कि उनकी टीम के लिए यह अच्छा है कि उसके पांच खिलाड़ी कल हुए चैम्पियन्स लीग के फाइनल में अपनी अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से खेले थे। आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियन्स ने राजस्थान रायल्स को हराकर चैम्पियन्स लीग का खिताब जीता।

रिक्सन और बेली दोनों को माइकल क्लार्क की गैरमौजूदगी का मलाल है जो पीठ में तकलीफ के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं। बेली ने कहा, माइकल यहां होता तो हमें काफी अच्छा लगता। रिक्सन ने कहा, अगर आप भारतीय टीम से धोनी को हटा दें तो संभवत: आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा। बेली ने हालांकि आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल की इस आलोचना को दरकिनार कर दिया कि इस श्रृंखला का समय सही नहीं है क्योंकि इसका आयोजन इंग्लैंड के खिलाफ एशेज से ठीक पहले हो रहा है।

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि उनकी टिप्पणी का टीम पर कोई असर पड़ेगा। मुझे नहीं लगता कि वह काफी समय से आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ किसी तरह जुड़े हुए हैं। मुझे नहीं लगता कि उनकी टिप्पणी का इस समूह से कोई संदर्भ है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 7, 2013, 16:59

comments powered by Disqus