ICC की विवादास्पद योजना का समर्थन करेगा PCB

ICC की विवादास्पद योजना का समर्थन करेगा PCB

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने संकेत दिया है कि वह देश के हित और भारत के खिलाफ सीरीज खेलने के फायदे को देखते हुए आईसीसी की विवादास्पद योजना का समर्थन करेगा जो मुख्यत: बीसीसीआई द्वारा बनायी गयी है। पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान एकमात्र टेस्ट खेलने वाला देश है जो विश्व क्रिकेट संस्था में संचालन के तरीके में विवादास्पद आमूल चूल परिवर्तन वाले बदलाव के खिलाफ था, लेकिन अब अगले महीने आईसीसी बैठक में वह अपना पक्ष स्पष्ट करेंगे।

सेठी ने कहा, हमें इस मुद्दे से राजनीति को दूर रखना होगा। हमें देखना होगा कि नौ देश एक तरफ क्यों हैं और हम इस मुद्दे पर अकेले दूसरे छोर पर खड़े हैं। मुझे नहीं लगता कि यह सिद्धांतों के बारे में है, यह विश्व क्रिकेट में खुद के हितों की रक्षा के लिए है। पीसीबी प्रमुख ढाका में एशिया कप के मौके पर अपने बांग्लादेशी और श्रीलंकाई समकक्षों से मिले थे। उन्होंने कहा कि भारत, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया द्वारा वित्तीय बदलाव की योजना का सभी अन्य देश फायदा उठाने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, एकमात्र हम ही इसमें बचे हैं। मैंने पहले कुछ से बात की थी, शुरू में उन्होंने इन बदलावों का विरोध किया था लेकिन अब उन्हें समर्थन मिल रहा है तो वे इसके साथ हो गये हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 11, 2014, 17:34

comments powered by Disqus