Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 18:51
कराची : पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने आज कहा कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश में चल रहे विश्व टी20 चैंपियनशिप के लिए अच्छी तैयारी की है और वह खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है।
सेठी ने ढाका रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, ‘विशेषज्ञों का भी मानना है कि हमारी टी20 टीम बहुत मजबूत है और अब खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे हर तरह के दबाव से उबरकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। बोर्ड ने उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिये आदर्श परिस्थितियां मुहैया करायी हैं।’
सेठी बांग्लादेश के इस दौरे के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन सहित विभिन्न बोर्डों के प्रमुख से मिल सकते हैं। पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद भी उनके साथ जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 18:51