स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में 7 फुटबालर गिरफ्तार

स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में 7 फुटबालर गिरफ्तार

लंदन : इंग्लैंड के फुटबाल लीग क्लबों के सात खिलाड़ियों को मैचों में कथित स्पाट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।

ये सभी फुटबालर 18 से 30 बरस की उम्र के हैं। इनके अलावा दिसंबर में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा किए गए छह अन्य लोगों को फिर से हिरासत में लिया गया है।

पुलिस स्पाट फिक्सिंग और मनी लाउंड्रिंग के मामले में इनसे पूछताछ कर रही है। राष्ट्रीय अपराध एजेंसी ने कहा, ‘‘द सन से रविवार को मिली खबर के बाद जांच शुरू की गई। फिलहाल इसके बारे में और ब्यौरा नहीं दिया जा सकता।’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 13:26

comments powered by Disqus