Last Updated: Tuesday, April 29, 2014, 23:59
नई दिल्ली : भारतीय ओलम्पिक संघ ने आज कहा कि वह उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी पर एक महिला फुटबॉलर द्वारा लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों के तथ्यों की पुष्टि के बाद ही कार्रवाई करेगा। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद शमशुद्दीन पर एक महिला फुटबॉलर ने 15 दिन के प्रशिक्षण शिविर के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यह शिविर असम के गोलघाट में चल रही राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए लगाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शमशुद्दीन को गत 20 अप्रैल को बनारस में गिरफ्तार किया गया था और बाद में छोड़ दिया गया। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ ने मांग की है कि शमशुद्दीन पर कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए राज्य के फुटबॉल संघ के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा हम पहले यह पता लगायेंगे कि दरअसल मामला क्या था और क्या हुआ था। उसके बाद ही इस मामले में जांच के लिये समिति गठित करने पर विचार किया जाएगा। इस मामले में अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से भी बात की जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 29, 2014, 23:59