पाक टी20 विश्व कप टीम से देर से जुड़ेंगे अफरीदी: सूत्र

पाक टी20 विश्व कप टीम से देर से जुड़ेंगे अफरीदी: सूत्र

पाक टी20 विश्व कप टीम से देर से जुड़ेंगे अफरीदी: सूत्रकराची : ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी पाकिस्तान की आगामी टी20 विश्व कप की टीम से बांग्लादेश में थोड़ा देर से जुड़ेंगे क्योंकि वह हाल में एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान लगी ग्रोइन चोट से उबर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के विश्वस्त सूत्र ने कहा कि टीम प्रबंधन ने सूचित किया कि अफरीदी टीम के साथ नहीं जायेंगे। वह गुरूवार की रात को बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे।

सूत्र ने कहा, वह गुरूवार की रात को टीम के साथ रवाना नहीं होंगे क्योंकि बोर्ड पहले मेडिकल पैनल द्वारा उन्हें फिटनेस जांच में फिट देखना चाहता है, जिसके बाद ही वह विश्व टी20 टीम से जुड़ सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 10, 2014, 22:59

comments powered by Disqus