टी20 विश्व कप के लिए आस्ट्रेलियाई स्पिनरों को प्रशिक्षण देंगे वार्न

टी20 विश्व कप के लिए आस्ट्रेलियाई स्पिनरों को प्रशिक्षण देंगे वार्न

मेलबर्न : महान स्पिनर शेन वार्न को बांग्लादेश में मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले आस्ट्रेलियाई टीम का स्पिन कोच बनाया गया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि 44 वर्षीय वार्न मुख्य कोच डेरेन लीमैन के साथ सलाहकार की भूमिका में होंगे। वह स्पिनरों को कोचिंग देंगे।

आस्ट्रेलियाई टी20 टीम नौ मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला खेलने के बाद बांग्लादेश जाएगी। लीमैन ने कहा कि हर विभाग में विशेषज्ञों से कोचिंग लेने का हमारी टीम को फायदा होगा। हम समय समय पर खिलाड़ियों को यह सहयोग मुहैया कराते रहेंगे। वार्न की नियुक्ति के बारे में उन्होंने कहा कि स्पिनरों के लिये शेन से बेहतर कोच कोई नहीं हो सकता। वह कुदरती प्रतिभा के धनी क्रिकेटर रहे हैं और अभी भी स्पिन गेंदबाजी से उनका लगाव जस का तस है। वह हमारे स्पिनरों को बखूबी तैयार कर सकते हैं।

वहीं वार्न ने कहा कि मैं आस्ट्रेलियाई स्पिनरों के साथ काम करने के इस मौके से बहुत रोमांचित हूं। हम तकनीक और मानसिकता पर फोकस करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 23, 2014, 11:59

comments powered by Disqus