Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 23:12

पेरिस: रूसी स्टार मारिया शारापोवा आज यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में स्पेन की गार्बिने मुगुरूजा से मिली कड़ी चुनौती से उबरते हुए लगातार चौथे और अपने करियर के पांचवें फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं।
सातवीं वरीय खिलाड़ी शारापोवा 2012 में यहां चैम्पियन और पिछले साल सेरेना विलियम्स से हारकर उप विजेता रही थी। उन्होंने एक सेट से पिछड़ने के बाद मुगुरूजा को 1-6 , 7-5 , 6-1 से हराया।
अब वह शनिवार को होने वाले फाइनल के लिये कनाडा की 18वीं वरीयता प्राप्त यूजनी बुकार्ड से भिड़ेंगी जिन्होंने स्पेन की 15वीं वरीय कार्ला सुआरेज नावारो को 7-6 7-4, 2-6 , 7-5 से शिकस्त दी। बुकार्ड रोलां गैरो के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली कनाडा की पहली महिला खिलाड़ी बन गयी हैं।
लेकिन चार बार की मेजर विजेता और पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को 20 वर्षीय मुगुरूजा से कड़ी चुनौती मिली, जिसने सेरेना विलियम्स को दूसरे राउंड में हराकर बाहर किया था। शारापोवा ने धीमी शुरूआत के बाद अपनी सर्विस और शाट पर नियंत्रण करते हुए अंतिम 10 में से नौ गेम जीते।
दुनिया की 35वीं नंबर की खिलाड़ी मुगुरूजा दूसरे सेट में 5-4 से आगे थी, इसके बाद शारापोवा ने बेहतरीन जज्बा दिखाते हुए दो घंटे छह मिनट में मैच अपने नाम किया। शारापोवा ने चौथे राउंड के मैच में सांमथा स्टोसुर के खिलाफ पहला सेट गंवाया था। उन्होंने कहा, ‘पहले सेट में मैं कुछ ज्यादा नहीं कर सकती थी क्योंकि गार्बिने बहुत अच्छा खेल रही थी। ’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उर्जा एकत्रित कर अपने पैर ज्यादा मूव करने की जरूरत थी। पिछले साल फाइनल गंवाना काफी कठिन था, इससे मुझे एक और कदम आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिली। ’ अपना 21वां ग्रैंडस्लैम क्वार्टरफाइनल खेलने वाली शारापोवा को अपनी शीर्ष 10 रैंकिंग हासिल करने के लिये एक जीत की जरूरत थी।
मांट्रियल की 20 वर्षीय बुकार्ड लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं, वह आस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम चार मुकाबले में चीन की लि ना से हार गयी थी। इससे पहले कनाडा की ओर से ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र खिलाड़ी कार्लिंग बासेट थी, जिन्होंने 1984 में यूएस ओपन के अंतिम चार में जगह बनायी थी।
बुकार्ड ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं और सभी का शुक्रिया अदा करती हूं। यह अविश्वसनीय है। पेरिस में कुछ और दिन बिताने से मैं बहुत खुश हूं और सेमीफाइनल पर नजर लगाये हूं। ’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 3, 2014, 23:12