Last Updated: Thursday, January 30, 2014, 09:53

पेरिस : रूस की शीर्ष वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा ने आज यहां दूसरे दौर में स्लोवाकिया की डेनियला हंतुचोवा को सीधे सेटों में 6-0, 6-1 से हराकर डब्ल्यूटीए पेरिस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में बाहर होने वाली शारापोवा ने रोलां गैरां से कुछ कदम की दूरी पर स्थित स्टेड कुबेरटिन में पहला सेट केवल 25 मिनट में जीता। दूसरे सेट में भी उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई जो 39 मिनट तक चला। शारापोवा का अगला मुकाबला आस्ट्रिया की येवोन मीसबर्गर और क्रिस्टीन फ्लिपकेन्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 30, 2014, 09:53