मारिया शारापोवा फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची

मारिया शारापोवा फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची

मारिया शारापोवा फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचीपेरिस : रूसी स्टार मारिया शारापोवा ने यहां फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में कनाडा की यूज्नी बुकार्ड को 4 -6 , 7-5 , 6-2 से हराकर लगातार तीसरे साल रोलां गैरो के महिला एकल फाइनल में जगह बनायी। शारापोवा ने 2012 में फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के साथ अपना करियर ग्रैंडस्लैम पूरा किया था और पिछले साल फाइनल में वह सेरेना विलियम्स से हार गयी थीं।

शनिवार को फाइनल में सातवीं वरीय शारापोवा का सामना चौथी वरीय रोमानिया के सिमोना हालेप और जर्मनी की आंद्रिया पेतकोविच के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा। शारापोवा ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी की, उन्होंने इस तरह क्लेकोर्ट पर 19 लगातार तीन सेट तक चले मैच जीत लिये हैं।

18वीं वरीय और 20 वर्षीय बुकार्ड इस साल आस्ट्रेलियन ओपन के बाद दूसरी बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची। यह उनका दूसरा फ्रेंच ओपन है, पिछले साल वह यहां दूसरे राउंड में शारापोवा से ही हारीं थीं। शारापोवा ने कहा, ‘उसने अविश्वसनीय मैच खेला। उसका खेलने का स्तर आज काफी उंचा था और मैं भाग्यशाली रही कि मैं जीतने में सफल रही। ’ उन्होंने कहा, ‘मैं दो सेट में जीत दर्ज करना पसंद करती, लेकिन उसने अच्छी शुरूआत की। पहला सेट गंवाना कठिन था, लेकिन जब मैच खत्म हो जाता है तो ऐसा नहीं होता। ’

बुकार्ड ने पहले सेट में 3-1 की बढ़त बनायी, शारपोवा ने इस 4-4 से बराबर किया। लेकिन कनाडाई खिलाड़ी ने सर्विस ब्रेक करते हुए पहला सेट 44 मिनट में 6-4 से अपने नाम किया। शारापोवा जब पिछड़ रही होती हैं, विशेषकर क्लेकोर्ट तो वह खतरनाक नहीं होती जैसा कि उनके पिछले दो मैचों में भी दिखायी दिया, उन्होंने सांमथा स्टोसुर और गार्बिने मुगुरूजा के खिलाफ शुरूआती सेट गंवा दिये थे।

पांचवां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की कोशिश में जुटी शारापोवा ने दूसरे सेट में 4-1 की बढ़त को 5-2 में तब्दील किया, बुकार्ड ने इसमें 5-5 से बराबरी हासिल की और शारापोवा मुश्किल में थे लेकिन एक बार फिर उन्होंने मजबूत जज्बे का नजारा पेश करते हुए दूसरा सेट अपने नाम कर लिया। शारापोवा ने निर्णायक सेट में 4-1 की बढ़त के बाद 6-2 से इसे जीत लिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 5, 2014, 23:17

comments powered by Disqus