Last Updated: Monday, February 10, 2014, 17:12

कराची : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जका अशरफ को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने के साथ ही संचालन बोर्ड को भी तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अंतरप्रांतीय समन्वय मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की जिसके अनुसार बोर्ड का मुख्य संरक्षक होने के नाते प्रधानमंत्री ने क्रिकेट का कामकाज चलाने के लिये 11 सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया है।
तदर्थ समिति में पूर्व टेस्ट खिलाड़ी जहीर अब्बास और इकबाल कासिम तथा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान और नजम सेठी शामिल हैं। अधिसूचना में कहा गया है, ‘तदर्थ प्रशासन का अध्यक्ष समिति ही नियुक्त करेगी।’ तदर्थ समिति के सदस्य शाकिल शेख ने कहा कि जका अशरफ विभिन्न आरोपों विशेषकर वित्तीय कुप्रबंधन और आईसीसी स्तर पर ‘बिग थ्री’ के मामले में पाकिस्तान के रवैये को सही तरह से पेश नहीं कर पाने के कारण हटाया गया। पिछले महीने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही अशरफ की अध्यक्ष पद पर वापसी हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 17:12