Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 14:42
लाहौर : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अब देश के क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक बन गये हैं, उन्होंने पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी से भारत के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला के दोबारा शुरू करने की ओर ध्यान लगाने को कहा है।
शरीफ के करीबी सूत्र ने कहा, प्रधानमंत्री शरीफ ने नजम सेठी से भारत के साथ क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने पर विशेषकर ध्यान देने को कहा है भले ही यह तटस्थ स्थल पर हों। सूत्र ने कहा कि शरीफ के क्रिकेट के प्रति लगाव ने उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का संरक्षक बनाने को बाध्य कर दिया। इससे पहले यह पद पाकिस्तान के राष्ट्रपति के पास होता था।
शरीफ कभी कभार र्मुी स्थित अपने निवास पर क्रिकेट खेलते हैं। सूत्र ने कहा, मियां साहब सिर्फ कुछ मैच देखते ही नहीं बल्कि कभी कभार क्रिकेट खेलते भी हैं। शरीफ 1980 के दशक में लाहौर के जिमखाना में शहर के शीर्ष क्लबों के खिलाफ क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने 1980 के मध्य में जिमखाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक अ5यास मैच भी खेला था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 14:42