टीम से योद्धाओं की तरह खेलने को कहा था : धवन

टीम से योद्धाओं की तरह खेलने को कहा था : धवन

टीम से योद्धाओं की तरह खेलने को कहा था : धवनअहमदाबाद : राजस्थान रायल्स पर शानदार जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन ने अपने खिलाड़ियों को योद्धाओं की तरह खेलने को कहा था और उन्होंने ऐसा ही कर दिखाया । हैदराबाद ने नौ विकेट पर 134 रन बनाने के बाद रायल्स को 102 रन पर आउट कर दिया ।

धवन ने मैच के बाद कहा ,‘ हमने ज्यादा रन नहीं बनाये थे लिहाजा मैने कहा कि यह हम पर है कि हम योद्धाओं की तरह खेलें या पराजितों की तरह । खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया ।’ उन्होंने कहा कि हालात ने गेंदबाजों खासकर स्पिनरों की मदद की ।

उन्होंने कहा ,‘ विकेट टर्न ले रहा था । मिश्रा और कर्ण शर्मा ने गेंद को अच्छा टर्न कराया ।’ युवा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 14 रन देकर चार विकेट और मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीता ।

उसने कहा ,‘ टी-20 क्रिकेट खेलते हुए मैने डैथ ओवरों में अपना प्रदर्शन काफी सुधारा है । स्विंग हमेशा मेरी ताकत रही है और मैं इस पर काफी मेहनत कर रहा हूं ।’ राजस्थान के कप्तान शेन वाटसन ने कहा कि हालात की जानकारी नहीं होने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा ।

उन्होंने कहा ,‘ हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हालात को सही ढंग से भांप नहीं सके । बतौर कप्तान इस हार की पूरी जिम्मेदार मैं लेता हूं । हम इन हालात में खेलना सीख रहे हैं । हमने खराब शाट नहीं खेले लेकिन उनकी गेंदबाजी बेहतरीन थी । उनके पास आला दर्जे के गेंदबाज हैं ।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 11:47

comments powered by Disqus