Last Updated: Monday, October 21, 2013, 16:53
अलमाटी (कजाखस्तान) : उभरते हुए भारतीय मुक्केबाज शिव थापा (56 किग्रा) ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए सोमवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अर्जेन्टीना के अल्बटरे मेलियान को हराकर विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
उन्नीस वर्षीय गत एशियाई चैम्पियन शिव ने मेलियान को 2-1 से हराया।
पूर्व कैडेट विश्व चैम्पियन थाकचोम ननाओ सिंह (49 किग्रा) हालांकि प्री क्वार्टर फाइनल में आठवें वरीय पुएर्तो रिको के एंथोनी चाकोन रिवेरा के हाथों 0-3 की शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
शिव क्वार्टर फाइनल में अजरबैजान के जाविद चलाबियेव से भिड़ेंग और अगर वह जीत दर्ज करने में सफल रहते हैं तो उनका कम से कम कांस्य पदक पक्का हो जाएगा।
इस भारतीय मुक्केबाज ने अपना मुकबला जीतने के बाद प्रेट्र से कहा, ‘‘यह काफी कड़ा मुकाबला था और मैं काफी थक गया था लेकिन किसी तरह जीत दर्ज करने में सफल रहा।’’ राष्ट्रीय कोच गुरबख्स सिंह संधू ने शिव के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि यह उन सर्वश्रेष्ठ मुकाबलों में से एक था जो उन्होंने देखे हैं।
संधू ने कहा, ‘‘यह काफी करीबी मुकाबला था और शानदार भी। दोनों पलटवार कर रहे थे और दोनों का फुटवर्क भी अच्छा था। शिव ने हालांकि तीसरे दौर में दबदबा बनाए रखा जिसे उसने सर्वसम्मति से जीता।’’ ननाओ को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा।
कोच ने कहा, ‘‘ननाओ ने भी काफी अच्छी मुक्केबाजी की लेकिन दूसरा मुक्केबाज कुछ अच्छे अपरकट लगाकर बाजी मारने में सफल रहा। मुझे लगता है कि ननाओ की ओवराल तकनीक काफी अच्छी थी लेकिन ऐसा होता है।’’ पूर्व कैडेट विश्व चैम्पियन और एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता ननाओ को रिवेरा के हाथों 0 . 3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। रिवेरा को तीसरे दौर में चेतावनी मिली थी लेकिन इससे भी ननाओ को कोई मदद नहीं मिली। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 16:53