कामरान अकमल और शोएब मलिक पाक टी20 वर्ल्ड कप टीम में

कामरान अकमल और शोएब मलिक पाक टी20 वर्ल्ड कप टीम में

कराची : विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल और आलराउंडर शोएब मलिक को आईसीसी विश्व टी20 के लिये पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है लेकिन बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान कूल्हे की चोट के कारण इस टूर्नामेंट के अलावा एशिया कप की टीम में भी जगह नहीं बना पाये। इरफान रावलपिंडी में राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप के दौरान चोटिल हो गये थे और उन्हें दो से तीन महीने के विश्राम की सलाह दी गयी है। चयनकर्ताओं ने हालांकि कामरान और मलिक पर भरोसा जताया है। इन दोनों को हालांकि एशिया कप की टीम में नहीं रखा गया है।

टीम इस प्रकार है:-
एशिया कप:- मिसबाह उल हक, मोहम्मद हफीज, अहमद शहजाद, शारजील खान, शाहिद अफरीदी, उमर अकमल, शोएब मकसूद, फवाद आलम, सईद अजमल, अब्दुल रहमान, जुनैद खान, उमर गुल, अनवर अली, बिलावल भट्टी और मोहम्मद ताल्हा।

विश्व टी20:- मोहम्मद हफीज, शाहिद अफरीदी, अहमद शहजाद, शोएब मलिक, कामरान अकमल, शारजील खान, सईद अजमल, उमर गुल, शोएब मकसूद, जुनैद खान, बिलावल भट्टी, अनवर अली, जुल्फिकार बाबर, सोहेल तनवीर और मोहम्मद ताल्हा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 15, 2014, 13:21

comments powered by Disqus