Last Updated: Wednesday, October 23, 2013, 21:31

नई दिल्ली : चैम्पियन निशानेबाज अंजलि भागवत की जिंदगी पर आधारित नये टीवी शो ‘मुझे पंख दे दो’ में उनकी सफलता हासिल करने की दास्तां दिखायी जायेगी। इस शो में महिलाओं की सच्ची प्रेरणादायी कहानियों को दिखाया जाता है जो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपना सपना साकार करने में सफल रही हों। यह शो 20 अक्तूबर से ‘लाइफ ओके’ पर शुरू हुआ और प्रत्येक रविवार को दिखाया जायेगा।
अंजलि ने कहा, ‘मैं काफी रोमांचित हूं और शो देखने के लिये उत्सुक हूं। वे टीवी पर मेरी जिंदगी पर आधारित शो कर रहे हैं, अच्छा लग रहा है।’ दुनिया की पूर्व नंबर एक एयर राइफल निशानेबाज तथा राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व कप में पदक जीतने वाली अंजलि ने कहा, ‘जो महिला शो में मेरा किरदार निभा रही हैं, मैंने उन्हें अपनी पुरानी राइफल और जैकेट दी। मेरे छात्रों ने शूटिंग में क्रू की सहायता की जो पुणे के करीब बालीवाड़ी में हुई।’
उन्होंने कहा, ‘वे शो में मेरा बचपन दिखाएंगे, मैंने कैसे अभ्यास किया, मैं निशानेबाज कैसे बनी वगैरह।’ अंजलि ने राष्ट्रमंडल खेलों में 12 स्वर्ण और चार रजत पदक जीते हैं। वह 10 मीटर एयर राइफल और स्पोर्ट्स राइफल 3 पोजीशन में राष्ट्रमंडल रिकार्डधारी हैं। वह 2002 में 10 मीटर एयर राइफल में दुनिया की नंबर एक निशानेबाज बनी थी।
वह एकमात्र भारतीय हैं जिसने 2002 में म्यूनिख में एयर राइफल पुरूष और महिला मिश्रित स्पर्धा में आईएसएसएफ चैम्पियंस ट्राफी जीती। उन्होंने लगातार तीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 2000 सिडनी खेलों में फाइनल में पहुंची थी, वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 23, 2013, 21:31