जीव के कंधे में चोट, नहीं खेलेंगे दक्षिण अफ्रीका में

जीव के कंधे में चोट, नहीं खेलेंगे दक्षिण अफ्रीका में

मुंबई : दाहिने कंधे की चोट से जूझ रहे भारत के धुरंधर गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने कहा कि वह इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका में होने वाला टीशवाने ओपन नहीं खेल सकेंगे ताकि आपरेशन के बगैर आगामी सत्र से पहले पूरी तरह फिट हो सकें।

जीव ने कहा, ‘मैं अगले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका नहीं जा रहा हूं क्योंकि मैं पूरी तरह से फिट नहीं हूं। मैं दो सप्ताह बाद अभ्यास शुरू करूंगा और फिर मोरक्को में खेलकर एक महीने का ब्रेक लूंगा।’ उन्होंने यहां आईपीएल की तर्ज पर लुईस फिलीप कप से जुड़े एक आयोजन से इतर कहा, ‘एक महीने के ब्रेक और दवाइयों के सहारे मैं फिट हो जाऊंगा और अपने खेल पर अधिक मेहनत कर सकूंगा।’

जीव ने कहा, ‘मोरक्को के बाद मैं एक महीने का ब्रेक लूंगा। फिर मलेशिया ओपन, वोल्वो चाइना और कोरिया में टूर्नामेंट खेलूंगा। इसके बाद एक हफ्ते का ब्रेक लेकर स्पेनिश ओपन खेलूंगा। उम्मीद है कि मैं ब्रिटिश ओपन, अमेरिकी ओपन भी खेल सकूंगा और अच्छा प्रदर्शन करूंगा।’ अपने करियर में चार यूरोपीय टूर खिताब जीत चुके अर्जुन पुरस्कार विजेता इस गोल्फर ने 2013 को अपने करियर का सबसे खराब साल बताया जिसमें वह चोटों से जूझते रहे।

उन्होंने कहा, ‘अब तक 2013 सबसे खराब साल रहा। चोटों और अभ्यास नहीं मिल पाने के कारण मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। यह सच्चाई है। अब मुझे लगता है कि दवाइयों के सहारे मेरी फिटनेस 50 फीसदी बेहतर हुई है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 19, 2014, 13:42

comments powered by Disqus