Last Updated: Friday, January 10, 2014, 18:29
कोलकाता : अशोक डिंडा (105 रन पर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी से पहली पारी में तीन रन की मामूली बढ़त हासिल करने वाला बंगाल शुक्रवार को यहां रेलवे के खिलाफ रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल मैच में अपनी दूसरी पारी में शुरू में लड़खड़ा गया। बंगाल के 317 रन के जवाब में रेलवे ने महेश रावत (119) और अरिंदम घोष (97) के बीच 218 रन की साझेदारी के बावजूद 314 रन बनाये। बंगाल की दूसरी पारी की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसके चोटी के चार बल्लेबाज 36 रन तक पवेलियन लौट गये।
इसके बाद कप्तान लक्ष्मीरतन शुक्ला (नाबाद 61) और अनुभवी रिद्धिमान साहा (नाबाद 30) ने पांचवें विकेट के लिये 95 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को संभाला। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल ने चार विकेट पर 131 रन बनाये हैं और उसकी कुल बढ़त 134 रन हो गयी है। बंगाल की पहली पारी की मामूली बढ़त मैच ड्रा होने की स्थिति में ही मायने रखेगी लेकिन क्वार्टर फाइनल मैच पांच दिन के हैं और ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स की पिच से अब भी तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। रेलवे के तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह (40 रन देकर तीन विकेट) ने बंगाल को दूसरी पारी में जल्द ही तीन करारे झटके दिये।
अनुरीत ने अभिमन्यु ईश्वरन (शून्य), शुभोमय दास (15) और सुदीप चटर्जी (8) को पवेलियन भेजा जबकि कमलेश उपाध्याय ने अरिंदम दास (5) को आउट किया। बंगाल जब संकट में दिख रहा था तब साहा ने एक छोर अच्छी तरह से संभाला जबकि शुक्ला ने दूसरे छोर से ढीली गेंदों पर रन बटोरे। साहा ने अब तक 107 गेंद का सामना करके तीन चौके लगाये जबकि शुक्ला की 76 गेंद की पारी में आठ चौके शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 10, 2014, 18:29