Last Updated: Monday, January 6, 2014, 22:07
नई दिल्ली : बीसीसीआई उपाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष आई एस बिंद्रा न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) मुकुल मुदगल की अगुवाई वाली आईपीएल जांच समिति के समक्ष पेश हुए। समिति ने इसके अलावा वकील राहुल मेहरा से भी बातचीत की। इनसे पूछताछ चार से छह जनवरी के बीच की गई।
बीसीसीआई की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार आईपीएल समिति अब जांच के लिये 16 और 17 जनवरी को कोलकाता जाएगी और इसके बाद 18 और 19 जनवरी को बेंगलुरू में जांच करेगी। बिंद्रा से जब समिति के साथ बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं क्योंकि यह न्यायिक जांच है और इसके नतीजों को उच्चतम न्यायालय में सौंपा जाएगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, January 6, 2014, 22:07