Last Updated: Friday, March 28, 2014, 23:59
जोहोर बाहरू : भारत के सौरभ वर्मा ने 120000 डालर इनामी मलेशियाई ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि आरएमवी गुरूसाईदत्त और पीसी तुलसी को शिकस्त का सामना करना पड़ा। आठवें वरीय सौरभ ने क्वार्टर फाइनल में कड़े मुकाबले में चीनी ताइपे के टिएन चेन चाउ को 22-20, 18-21, 21-15 से हराया। वह पुरूष एकल के सेमीफाइनल में मलेशिया के वेई फेंग चोंग से भिड़ेंगे जिन्होंने गुरूसाईदत्त को बाहर का रास्ता दिखाया।
फेंग चोंग ने क्वार्टर फाइनल में गुरूसाईदत्त को 21-12, 5 -21, 21-19 से हराया। तुलसी भी महिला एकल में क्र्वाटर फाइनल की बाधा को पार करने में विफल रहीं। उन्हें इंडोनेशिया की एड्रियांती फिरदासरी ने 53 मिनट में 21-17, 17-21, 21-18 से हराया जिससे महिला एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
एल्विन फ्रांसिस और अरूण विष्णु की भारत की पुरूष युगल जोड़ी को भी क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के वी सेम गोह और किम वाह लिम की जोड़ी के हाथों 18-21, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की आठवीं वरीय भारतीय जोड़ी को मिश्रित युगल में इदि सुबकतियार और ग्लोरिया इमानुएल विदजाजा की इंडोनेशिया की जोड़ी के खिलाफ 26-28, 19-21 से हार झेलनी पड़ी।
सौरभ ने पहली बार चेन चाउ के खिलाफ खेलते हुए अपना पलड़ा भारी रखा। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम कड़े मुकाबले के बाद 22- 20 से जीता। दूसरे गेम में भी सौरभ एक समय 18-15 से आगे चल रहे थे लेकिन चेन चाउ ने लगातार छह अंक जीतकर मैच को तीसरे और निर्णायक गेम में खींच दिया।
सौरभ ने निर्णायक गेम में बेहतर खेल दिखाया जिससे उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा। यह 21 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी शानदार फार्म में है और हाल में टाटा ओपन, आस्ट्रिया इंटरनेशनल चैलेंज का खिताब जीता चुका है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 23:59