विजय हजारे ट्राफी में नहीं खेलेंगे वीरेंद्र सहवाग

विजय हजारे ट्राफी में नहीं खेलेंगे वीरेंद्र सहवाग

विजय हजारे ट्राफी में नहीं खेलेंगे वीरेंद्र सहवागनई दिल्ली : भारतीय टीम से बाहर सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के विजय हजारे ट्राफी मैच में नहीं खेलने का फैसला लिया हालांकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि खराब फार्म के कारण यह फैसला लिया गया।

सहवाग के नहीं खेलने का कारण ‘बीमारी’ बताया गया है लेकिन दिल्ली के क्रिकेट हलकों में चर्चा है कि खराब फार्म के कारण उन्होंने ब्रेक लिया है।

दिल्ली की चयन समिति के अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा, ‘सहवाग को सर्दी खांसी हो गई है और यही वजह है कि उसने यह मैच नहीं खेलने का फैसला लिया है। उसने यह भी कहा कि उसे बुखार जैसा महसूस हो रहा है।’ सहवाग ने टीम के मुख्य कोच संजीव शर्मा को इस फैसले से सुबह सवा सात बजे अवगत कराया जबकि खिलाड़ियों को साढ़े सात बजे मैदान पर आने के लिए कहा गया था।

शर्मा ने कहा, ‘वीरू ने मुझे सुबह एसएमएस भेजा और कहा कि वह बीमार हैं।’ डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सहवाग ने रिपोर्टिंग समय से 15 मिनट पहले नहीं खेलने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, ‘सभी को पता है कि सहवाग पारी की शुरुआत नहीं करना चाहता। वह खुद कई बार कह चुका है। यह भले ही नकारात्मक मानसिकता हो लेकिन लोग सवाल उठाने लगे हैं कि बार-बार विफल रहने के बावजूद उसके साथ रियायत क्यों बरती जा रही है।’ सहवाग ने पिछले दो मैचों में 14 और 10 रन बनाए। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 3, 2014, 16:43

comments powered by Disqus