सिंधु और कश्यप जीते, श्रीयांसी ने तृप्ति को हराया

सिंधु और कश्यप जीते, श्रीयांसी ने तृप्ति को हराया

नई दिल्ली : चोटी की खिलाड़ी पीवी सिंधु और पारूपल्ली कश्यप ने 78वीं एटीएस सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में आज यहां अगले दौर में जगह बनायी जबकि एयर इंडिया की क्वालीफायर श्रीयांसी परदेशी ने पूर्व महिला राष्ट्रीय चैंपियन तृप्ति मुरूगुंडे को हराकर सनसनी फैलायी।

सत्रह वर्षीय श्रीयांसी ने सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में चल रही चैंपियनशिप में नेट पर शानदार खेल दिखाया और आठवीं वरीय तृप्ति को 21-17, 21-18 से हराया। उनका अगला मुकाबला पुदुच्चेरी की एम अरूणा से होगा। श्रीयांसी ने मैच के बाद कहा, ‘निश्चित तौर पर यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत है। इससे मेरा काफी आत्मविश्वास बढ़ेगा।’

दिन के अन्य मैचों में सिंधु और कश्यप ने आसान जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बनायी। कश्यप ने तेजन फलारी को केवल 14 मिनट में 21-4, 21-7 से जबकि सिंधु ने जैसी बिग्रेट को केवल 12 मिनट में 21-3, 21-15 से हराया। महिला एकल में तीसरी वरीयता प्राप्त अरूंधती पंतावने और पांचवी वरीय पीसी तुलसी जबकि पुरूष एकल में तीसरी वरीय अजय जयराम, चौथी वरीय आनंद पवार और पांचवीं वरीय के श्रीकांत भी अगले दौर में पहुंच गये हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 20:13

comments powered by Disqus