Last Updated: Tuesday, January 7, 2014, 23:06

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि मोहममद शमी और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को कल से शुरू होने वाले रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल में अपने राज्यों की टीम से खेलने अनुमति दी जानी चाहिए थी। बीसीसीआई ने छह खिलाड़ियों रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे (मुंबई), मोहम्मद शमी (बंगाल), स्टुअर्ट बिन्नी (कर्नाटक) तथा भुवनेश्वर कुमार और सुरेश रैना (उत्तर प्रदेश) को अपने राज्यों की टीम से खेलने की अनुमति नहीं दी क्योंकि भारतीय वनडे टीम को 12 जनवरी के तड़के न्यूजीलैंड दौरे के लिये रवाना होना है और यह क्वार्टर फाइनल मैच का आखिरी दिन होगा।
द्रविड़ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो की पैनल चर्चा में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह अच्छा अवसर था और इन खिलाड़ियों को रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल में खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए थी। पहला वनडे मैच 19 जनवरी को होना है और जैसे कि पहले होता रहा है ये छह खिलाड़ी भी बाद में टीम से जुड़ सकते थे।’’ द्रविड़ का मानना है कि भुवनेश्वर जैसे खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल में मैच अ5यास का अच्छा मौका मिलता क्योंकि वह पिछले एक महीने से अधिक समय से प्रतिस्पद्र्धी क्रिकेट नहीं खेल पाये हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं भुवनेश्वर की जगह होता तो खेलना पसंद करता। उसने नेट्स पर भले ही काफी गेंदबाजी की हो लेकिन वह एक महीने से अधिक समय से मैच नहीं खेला है। रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे को कड़ी श्रृंखला के बाद विश्राम के लिये कहा जा सकता है लेकिन वे युवा खिलाड़ी हैं जो मुंबई को सेमीफाइनल में देखना चाहते हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 23:06