वेलिंगटन टेस्ट मैच पर सट्टेबाजी के आरोप में 6 गिरफ्तार

वेलिंगटन टेस्ट मैच पर सट्टेबाजी के आरोप में 6 गिरफ्तार

कोयंबटूर (तमिलनाडु) : वेलिंगटन में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट टेस्ट मैच पर सट्टेबाजी और जुआ खेलने के आरोप में तिरूपुर जिले के कांगेयाम से आज छह लोगो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि सट्टा मुख्यत: भारतीय टीम के मैच में पहली पारी में स्कोर बनाने पर लगा था कि यह 300 रन से पार जायेगा या नहीं।

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शहर के परिसर में एक कमरे पर छापा मारा और छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि इन व्यक्तियों में मुख्य एजेंट रमेश भी शामिल था और उनके पास से 26,000 रूपये भी मिले। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 15, 2014, 18:15

comments powered by Disqus