Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 18:38
दुबई : कप्तान ग्रीम स्मिथ के बाद एबी डिविलियर्स ने भी शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में आज यहां बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने चाय के विश्राम तक चार विकेट पर 337 रन बनाए है और उसकी कुल बढ़त 238 रन हो गई है। स्मिथ 165 रन पर खेल रहे जो उनका 27वां टेस्ट शतक है। डिविलियर्स 100 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
डिविलियर्स ने तब खाता भी नहीं खोला था जब तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की गेंद पर विकेट कीपर अदनान अकमल ने उनका कैच छोड़ दिया था। पाकिस्तान को यह गलती भारी पड़ी क्योंकि डिविलियर्स ने न सिर्फ अपना 17वां शतक पूरा किया बल्कि इस बीच स्मिथ के साथ पांचवें विकेट के लिये 203 रन की अटूट साझेदारी की। इससे दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला बराबर करने की स्थिति में पहुंच गया है।
पाकिस्तान ने अबुधाबी में पहला टेस्ट मैच सात विकेट से जीता था, लेकिन यहां पहली पारी में 99 रन पर ढेर होने के कारण वह पहले दिन ही बैकफुट पर चला गया था। दक्षिण अफ्रीका ने सुबह तीन विकेट पर 128 रन से आगे खेलना शुरू किया। सुबह 67 रन से अपनी पारी आगे बढाने वाले स्मिथ ने सईद अजमल की गेंद पर अपनी पारी का छठा चौका जड़कर शतक पूरा किया। उन्होंने इसी आफ स्पिनर पर लगातार तीन चौके लगाकर 150 रन की संख्या पार की। वह अब तक 276 गेंदों का सामना करके 11 चौके लगा चुके हैं।
इरफान ने सुबह सातवें ओवर में ही नाइटवाचमैन डेल स्टेन (7) को बोल्ड करके पाकिस्तान को अच्छी शुरूआत दिलायी। इसके बाद वह डिविलियर्स को पहली गेंद पर आउट कर देते लेकिन अकमल ने कैच छोड़ दिया। डिविलियर्स ने इसका फायदा उठाकर चाय के विश्राम से ठीक पहले जुल्फिकार बाबर पर अपनी पारी का 13वां चौका जड़कर शतक पूरा किया। उन्होंने अजमल पर छक्का भी लगाया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 18:38