ओलम्पिक खेलों के दौरान विमानों में ‘टूथपेस्ट बम’ का खतरा

ओलम्पिक खेलों के दौरान विमानों में ‘टूथपेस्ट बम’ का खतरा

वाशिंगटन: अमेरिका की सरकार ने रूस के सोची शहर में शुक्रवार से शुरू हो रहे शीतकालीन ओलिंपिक के लिए उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली अमेरिकी और विदेशी एयरलाइन्स को ‘टूथपेस्ट बम’ के प्रति आगाह किया है।

अमेरिका के होमलैंड सिक्यॉरिटी डिपार्टमेंट ने इन एयरलाइन्स को आगाह किया है कि वे टूथपेस्ट के ट्यूब पर नजर रखें। रिपोर्ट मे कहा गया है कि हाल ही में मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक टूथपेस्ट के ट्यूब को विस्फोटक ले जाने के जरिए के तौर पर इस्तेमाल करने की साजिश रची जा सकती है।

हालांकि, इस बारे में अभी कोई विस्तृत जानकारी जारी नहीं दी गई है कि इस तरह का अलर्ट जारी करने के पीछे क्या वजह है। होमलैंड सिक्यॉरिटी के एक बयान में कहा, ‘हमारा डिपार्टमेंट हमेशा से ऐसी सूचनाएं जारी करता रहता है जो घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय साझीदारों के लिए भी अहम होती है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 6, 2014, 14:18

comments powered by Disqus