सोच्चि ओलंपिक : रूस आईस हॉकी से हुआ बाहर

सोच्चि ओलंपिक : रूस आईस हॉकी से हुआ बाहर

सोच्चि : फिनलैंड ने रूस को हराकर आज यहां सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक की आईस हाकी स्पर्धा से बाहर कर दिया जबकि अमेरिका के स्की खिलाड़ी टेड लिगेटी जाइंट स्लालोम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे।

वैंकुवर खेल 2010 के खराब प्रदर्शन में सुधार की कवायद में जुटे रूस ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद फिनलैंड ने तीन गोल दागकर 3-1 से जीत दर्ज करते हुए मेजबान देश को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले स्वीडन ने स्लोवेनिया को 5-0 से हराया।

दूसरी तरफ चार बार के विश्व चैम्पियन लिगेटी ने जाइंट स्लालोम का स्वर्ण पदक जीता। दो रेस का उनका कुल समय दो मिनट 45.29 सेकेंड का रहा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 20, 2014, 14:15

comments powered by Disqus