रूस में परालंपिक शीतकालीन खेल आरंभ

रूस में परालंपिक शीतकालीन खेल आरंभ

रूस में परालंपिक शीतकालीन खेल आरंभसोच्चि : रूस में सोच्चि में पहले शीतकालीन परालंपिक खेलों की शुरुआत हुई, जिसमें अक्षम एथलीटों को पदक जीतने का मौका मिलेगा।

यूक्रेन के 31 एथलीटों ने इनमें भाग लेने का फैसला किया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उद्घाटन समारोह में भाग लेने को तैयार हैं। आयोजकों ने वादा किया है कि यह पिछले महीने हुए शीतकालीन खेलों की तरह ही भव्य होगा।

एथलीटों ने उद्घाटन समारोह से पहले ट्रेनिंग करना जारी रखा और गुरुवार को ओलंपिक गांव में स्वागत समारोह में अपने राष्ट्रीय झंडे फहराए। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 7, 2014, 23:21

comments powered by Disqus