Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 17:37

मेलबर्न : भारत के शीर्ष खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन कुछ देर चुनौती पेश करने के बावजूद आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के पहले दौर में मंगलवार को यहां स्पेन के 26वीं वरीय फेलिसियानो लोपेज से सीधे सेटों में हार गये। विश्व में 97वें रैंकिंग के सोमदेव ने तीसरे सेट में लोपेज को अच्छी चुनौती दी लेकिन आखिर में वह दो घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 4-6, 6-7 से हार गए।
इसके साथ ही एकल में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी क्योंकि सोमदेव एकल में भाग लेने वाले भारत के अकेले खिलाड़ी थे। अपना 12वां आस्ट्रेलियाई ओपन खेल रहे लोपेज ने लय हासिल करने में देर नहीं लगायी। सोमदेव जब तक संभल पाते थे तब तक स्पेनिश खिलाड़ी ने दो सेट जीतकर अपनी आसान जीत सुनिश्चित कर दी थी। लोपेज का अगला मुकाबला जर्मनी के माइकल बेरर से होगा जिन्होंने फ्रांस के माइकल लोड्रा को 6-4, 7-5, 6-1 से हराया।
पिछले साल दूसरे दौर तक पहुंचने वाले सोमदेव ने कुल 89 अंक जीते जबकि लोपेज 110 अंक जीतने में सफल रहे। सोमदेव ने पहले और दूसरे सेट में एक एक बार अपनी सर्विस गंवायी लेकिन तीसरे सेट में वह दो अवसरों पर लोपेज की सर्विस भी तोड़ने में सफल रहे। इस बीच दो बार उनकी भी सर्विस टूटी जिससे यह सेट टाईब्रेकर तक खिंच गया जिसमें लोपेज ने आसानी से 7-2 से जीत दर्ज की। यह सेट 54 मिनट तक चला। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 17:37