दिल्ली ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सोमदेव

दिल्ली ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सोमदेव

नई दिल्ली : सोमदेव देववर्मन एक लाख डालर इनामी एटीपी दिल्ली ओपन टेनिस टूर्नामेंट में चीन के दाई वु पर 6-2, 6-2 से आसान जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। दोनों देशों के नंबर एक खिलाड़ियों के बीच खेला गया यह मुकाबला अपेक्षानुरूप रोमांचक नहीं रहा क्योंकि चीनी खिलाड़ी ने कई गलतियां की और वह भारतीय खिलाड़ी के सामने अधिक देर तक नहीं टिक पाया।

सोमदेव ने आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम में खेले गये इस मैच में केवल 62 मिनट में यह मैच जीता। यह 96वीं रैंकिंग के सोमदेव और एटीपी रैंकिंग सूची में 212वें नंबर पर काबिज वु के बीच पहला मुकाबला था। सोमदेव ने मैच के बाद कहा, ‘वु बेहतर खिलाड़ी है लेकिन यह मैच कड़ा नहीं था। मुझे खुशी है कि मैं आगे बढ़ गया हूं। मैं इससे बेहतर खेल सकता हूं। उम्मीद है कि मैं बेहतर खेलूंगा। कोर्ट धीमा है और यह मेरे खेल के अनुकूल है।’

वु पहली सर्विस से ही जूझते नजर आये और बेजा गलतियों के कारण वह बैकफुट पर चले गये। खेल सोमदेव के अनुरूप आगे बढ़ा क्योंकि में बेसलाइन से लंबी रैलियां देखने को मिली। मैच के तीसरे गेम में वु ने अपना बैकहैंड नेट पर मारकर सोमदेव को दो ब्रेक प्वाइंट दिये। सोमदेव ने पहले फोरहैंड नेट पर मारा लेकिन वु की एक और गलती से भारतीय ने बढ़त हासिल कर ली। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 19, 2014, 16:30

comments powered by Disqus