गांगुली ने भारतीय टीम में शुक्ला की वापसी का किया समर्थन

गांगुली ने भारतीय टीम में शुक्ला की वापसी का किया समर्थन

गांगुली ने भारतीय टीम में शुक्ला की वापसी का किया समर्थन कोलकाता : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने बंगाल के कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला को उम्मीद नहीं छोड़ने की सलाह देते हुए कहा कि अगर उनकी टीम रणजी फाइनल में जगह बनाएगी जो राष्ट्रीय चयनकर्ता निश्चित तौर पर इस आलराउंडर के प्रदर्शन पर ध्यान देंगे।

वर्ष 1999 में तीन वनडे खेलने वाले शुक्ला के संदर्भ में गांगुली ने कहा कि अगर बंगाल फाइनल में जगह बनाता है तो राष्ट्रीय चयनकर्ता शुक्ला के प्रदर्शन पर ध्यान देंगे, अशोक डिंडा भी वापसी के लिए मजबूत मामला पेश करेगा।

बीसीसीआई द्वारा सीमित ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर का लाला अमरनाथ पुरस्कार दिए जाने के बावजूद 32 वर्षीय शुक्ला की अनदेखी करते हुए चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के पांच वनडे मैचों के दौरे के लिए भारतीय टीम में स्टुअर्ट बिन्नी को जगह दी। बिन्नी को चुनने के फैसले का समर्थन करते हुए गांगुली ने कहा कि इस आलराउंडर के राजस्थान रायल्स की ओर से आईपीएल में किए गए प्रदर्शन पर गौर किया गया और उन्हें इस बात का मलाल है कि इस शीर्ष टी20 टूर्नामेंट में बंगाल का प्रतिनिधित्व काफी कम है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 16, 2014, 11:34

comments powered by Disqus