डिविलियर्स की सेंचुरी ने दिलायी दक्षिण अफ्रीका को बड़ी जीत

डिविलियर्स की सेंचुरी ने दिलायी दक्षिण अफ्रीका को बड़ी जीत

डिविलियर्स की सेंचुरी ने दिलायी दक्षिण अफ्रीका को बड़ी जीत शारजाह : कप्तान एबी डिविलियर्स की नाबाद शतकीय पारी तथा तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने कल रात यहां पाकिस्तान को पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 117 रन से करारी शिकस्त देकर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम की। डिविलियर्स ने 102 गेंदों पर दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से 115 रन बनाये। यह उनका वनडे में 15वां शतक है। उनके बाद दूसरा बड़ा स्कोर फाफ डु प्लेसिस (46 ) का रहा जबकि क्विंटन डि काक ने 34 रन का योगदान दिया।

डिविलियर्स की बेहतरीन पारी से सात विकेट पर 268 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 35.3 ओवर में 151 रन पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान ने अपने आखिरी छह विकेट 41 रन के अंदर गंवाये। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल और स्पिनर इमरान ताहिर को विश्राम दिया था लेकिन वायने पर्नेल (36 रन देकर तीन विकेट ), रेयान मैकलारेन ( 21 रन देकर दो विकेट ), वर्नोन फिलैंडर ( 23 रन देकर दो विकेट ) और लोनवाबो सोतसोबे ( 28 रन देकर एक विकेट ) की तेज गेंदबाजी की चौकड़ी के सामने भी पाकिस्तानी टीम की एक नहीं चली। कामचलाउ स्पिनर जे पी डुमिनी ने 12 रन देकर दो विकेट लिये।

पाकिस्तान की तरफ से शोएब मकसूद को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। मकसूद ने सर्वाधिक 53 रन बनाये। उमर अकमल ने 30 रन बनाये जबकि कप्तान मिसबाह उल हक 18 रन ही बना पाये। शाहिद अफरीदी (9) और उमर अमीन ( 5 ) फिर से नाकाम रहे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 12, 2013, 11:58

comments powered by Disqus