Last Updated: Tuesday, March 4, 2014, 11:07

केपटाउन : तेज गेंदबाज रेयान हैरिस (तीन विकेट) और मिचेल जानसन (चार विकेट) के सात विकेट की बदौलत आस्ट्रेलिया ने यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को 287 रन पर समेटकर कुल बढ़त 234 रन की कर ली।
स्टंप तक आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 27 रन बना लिए। क्रिस रोजर्स एक और डेविड वार्नर 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
हैरिस ने 63 रन देकर तीन और जानसन ने 42 रन देकर चार विकेट हासिल किए। जेम्स पैटिनसन को दो और शेन वाटसन को एक विकेट प्राप्त हुआ। जिससे दक्षिण अफ्रीकी टीम 287 पर सिमट गई। फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 67 और एलविरो पीटरसन ने 53 रन का योगदान दिया।
आस्ट्रेलिया ने पहली पारी सात विकेट पर 494 रन पर घोषित की थी, जिससे पहली पारी के हिसाब से उसे 207 रन की बढ़त हासिल हुई।
हैरिस और जानसन ने दक्षिण अफ्रीका की हालत खस्ता कर चाय तक 200 रन पर उसके छह विकेट झटक लिए थे। दूसरे सत्र के 26 ओवर में केवल 73 रन बने। इन दोनों गेंदबाजों ने रिवर्स स्विंग हासिल की, जिसमें हैरिस बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान कर रहे थे।
शुरुआती विकेट खोने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने सुबह के सत्र के दौरान रन जुटाना जारी रखा और लंच तक 32 ओवर में चार विकेट पर 127 रन बना लिये थे। लेकिन रन गति धीमी तब धीमी हो गयी जब फार्म में चल रहे एबी डिविलियर्स लंच के तुरंत बाद जानसन की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैच देकर आउट हुए।
जेपी डुमिनी भी जल्द ही पवेलियन पहुंचे, वह चार रन पर हैरिस की गेंद पर ब्रैड हैडिन को कैच दे बैठे। फाफ डु प्लेसिस और वर्नोन फिलैंडर ने सातवें विकेट के लिये 95 रन की भागीदारी की। लेकिन जानसन ने डु प्लेसिस को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया, तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर सात विकेट पर 241 रन था। डु प्लेसिस ने 135 गेंद का सामना करते हुए छह चौके की मदद से 67 रन बनाए। डु प्लेसिस को दो जीवनदान मिले। चार कैच लेने वाले विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने नाथन ल्योन की गेंद पर तब डु प्लेसिस को स्टंप आउट करने का मौका गंवा दिया जब वह 30 रन पर थे। इसके बाद जब डु प्लेसिस 35 रन पर थे, हैरिस की गेंद पर हैडिन लेग साइड पर स्टंप करने का मुश्किल मौका चूक गए।
खेल 30 मिनट जल्दी शुरू हुआ क्योंकि कल बारिश के कारण दूसरे दिन के खेल के 51 ओवर नहीं हो पाए थे। आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने बीती रात ही पारी घोषित कर दी थी। यह चालाकी भरा कदम साबित हुआ क्योंकि गेंदबाजों के लिए पिच पर मूवमेंट बाकी था। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ (05) हैरिस की गेंद पर विकेटकीपर हैडिन को कैच दे बैठे। स्मिथ ने श्रृंखला की पांच पारियों में केवल 42 रन ही बनाए हैं। हैडिन ने जेम्स पैटिनसन की गेंद पर डीन एल्गर (11) का शानदार कैच लपका।
एलविरो पीटरसन और हाशिम अमला ने 58 गेंद में 53 रन जोड़े, इस दौरान पीटरसन ने आठ चौके की मदद से तेजी से 50 गेंद में अर्धशतक जड़ा। लेकिन पीटरसन अपनी पारी में तीन रन और जोड़ सके थे कि वह जानसन की गेंद पर हैडिन को कैच दे बैठे। हैडिन का यह पारी का तीसरा कैच था।
अमला (38) अच्छी फार्म में दिख रहे थे लेकिन हैरिस ने उन्हें बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 4, 2014, 11:07