Last Updated: Monday, February 24, 2014, 16:11

मुंबई : दक्षिण अफ्रीकी टीम 2015 आईसीसी विश्व कप की तैयारी के लिये अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ वनडे मैच खेलेगी जो इस प्रतियोगिता की संयुक्त मेजबानी करेंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम विश्व कप में भारत के ही ग्रुप में शामिल है। टीम मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 22 फरवरी को पूल बी में भारत से भिड़ेगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने आज घोषणा की कि टीम अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी जिसके बाद वह नवंबर में ऑस्ट्रेलिया से ‘बेस्ट ऑफ फाइव’ वनडे सीरीज खेलेगी।
सीएसए ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। फिर प्रोटियाज की टीम स्वदेश लौटकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पूर्ण सीरीज खेलकर अपनी तैयारियों को जारी रखेगी, जिसमें तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं। विश्व कप 2015 में 14 फरवरी से 29 मार्च तक खेला जायेगा।
दक्षिण अफ्रीका कभी भी विश्व कप खिताब नहीं जीत सका है, उसने विश्व कप की तैयारियों के लिये पांच अलग अलग प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 23 वनडे खेलने की योजना बनायी है। सीएसए ने कहा कि अगर प्रोटियाज की वनडे टीम जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करती है तो इन मैचों की संख्या 24 हो सकती है।
दक्षिण अफ्रीकी टीम जुलाई से जनवरी 2015 तक छह महीने में छह टेस्ट मैच भी खेलेगी जिसमें श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला भी शामिल है जो पिछले साल स्थगित हो गयी थी। सीएसए ने कहा कि संशोधित कार्यक्रम में मौजूदा भविष्य दौरा कार्यक्रम में 13 वनडे मैच और शामिल किये गये हैं।
सीएसए के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने कहा, एक बार हम अगले महीने बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 के लिये अपनी चुनौती पूरी कर लेते हैं तो हम अगले साल होने वाले विश्व कप पर अपना ध्यान लगायेंगे। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विश्व कप के लिये अपनी वनडे टीम की तैयारियों के लिये यह अनुभव अहम हिस्सा होगा। इन दोनों देशों में खेली जाने वाली यह वनडे मैचों की श्रृंखला खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण अनुभव दिलायेगी क्योंकि वे उन्हीं हालात में तैयारी करेंगे जो उन्हें विश्व कप के दौरान देखने को मिलेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 24, 2014, 16:09