Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 14:57

कोलंबो : श्रीलंका के खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के बुनियादी ढांचे में आमूलचूल बदलाव की तीन बड़े देशों की योजना को लेकर दक्षिण अफ्रीका के यूटर्न के बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के पास आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान वोटिंग से अनुपस्थित रहने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा था।
अलुथगामगे ने यहां संवादताओं से कहा, जब हारून लोर्गट ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका इसका समर्थन करेगा तो हमारे पास वोटिंग से अनुपस्थित रहने के अलावा कोई चारा नहीं था। हम दक्षिण अफ्रीका के विरोध के सहारे थे। खेल मंत्री ने कहा कि एसएलसी सचिव निशांत रणतुंगा ने लोर्गट के पलटने पर सिंगापुर से फोन पर उनसे सलाह मशविरा किया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 14:57