हालैंड पर जीत दर्ज करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका

हालैंड पर जीत दर्ज करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका

हालैंड पर जीत दर्ज करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका चटगांव : हालैंड के खिलाफ कल टी-20 विश्व कप ग्रुप एक के सुपर टेन मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका धमाकेदार जीत दर्ज करके अपना नेट रनरेट बेहतर करना चाहेगा । न्यूजीलैंड के खिलाफ डेल स्टेन की करिश्माई गेंदबाजी के दम पर दो रन से जीत दर्ज करने के बाद दक्षिण अफ्रीका अब अपने नकारात्मक रनरेट ( माइनस 0. 075 ) में सुधार कर सकता है ।

एक जीत और एक हार के बाद दक्षिण अफ्रीका दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है । कल का मैच जीतकर वह उपर पहुंच सकता है क्योकि शनिवार को उसका सामना इंग्लैंड से है ।

न्यूजीलैंड के भी दो अंक है लेकिन उसका रनरेट प्लस 0.276 है । श्रीलंका दो जीत के साथ शीर्ष पर है । दूसरे स्थान के लिये मुकाबला दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में है ।

दक्षिण अफ्रीका के पास संतुलित गेंदबाजी और बल्लेबाजी आक्रमण है । मोर्नी मोर्कल का फार्म हालांकि चिंता का सबब है जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन ओवरों में 50 रन दिये । इससे स्टेन और लोंवाबो सोटसोबे पर दबाव बढ गया है ।

दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी में शीषर्क्रम से अधिक योगदान की उम्मीद होगी । हाशिम अमला आक्रामक बल्लेबाज नहीं है लेकिन उनके रहने से बल्लेबाजी क्रम को स्थिरता मिलती है । जेपी डुमिनी शानदार फार्म में हैं लेकिन उन्हें अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा ।

दूसरी ओर टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे शर्मनाक हार झेलने के बाद अपना खोया मनोबल हासिल करना हालैंड के लिये बड़ी चुनौती है । क्वालीफाइंग दौर में उसने अच्छा प्रदर्शन किया । कप्तान पीटर बोरेन, स्टीफन मायबर्ग और वेसले बारेसी उसकी बल्लेबाजी की धुरी हैं । अब देखना यह है कि श्रीलंका के खिलाफ महज 39 रन पर ढेर होने के बाद वह किस तरह अपना आत्मविश्वास फिर हासिल कर पाते हैं । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 26, 2014, 14:13

comments powered by Disqus